Sports

अलमाटी , कजाकिस्तान ( निकलेश जैन ) भारत की दिव्या देशमुख महिला विश्व कप में अपना स्थान बनाने के बेहद करीब पहुँच गयी है एशियन कॉन्टिनेन्टल शतरंज में सातवे राउंड में भारत की दिव्या देशमुख नें सफ़ेद मोहरो से हमवतन मैरी गोम्स को मात देते हुए 6 अंको के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली है और अंतिम राउंड में अगर वह कजक्सितान की कमालीडेनोवा मेरुत के साथ ड्रॉ भी खेलती है तो उनका एशियन चैम्पियन बनाना तय नजर आ रहा है ।

इससे पहले छह राउंड के बाद भारत की दिव्या देशमुख और मैरी गोम्स 5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रही थी । छठे राउंड में दिव्या नें कज़ाकिस्तान की अलूया नूरमनोवा को तो मैरी नें मंगोलिया की मंगुनतुल बत्ख्यग को पराजित किया । वहीं पुरुष वर्ग में एक राउंड बाद अलमाटी पहुंचे अर्जुन एरिगासी नें लगातार 4 जीत और 1 ड्रॉ के साथ सयुंक्त दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और अब वह कल पहले बोर्ड पर सबसे आगे चल रहे उज्बेकिस्तान के वोखिदोव शम्ससिदीन से मुक़ाबला खेलेंगे ।