Sports

नई दिल्लीः हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा ने आज कहा कि एशियाई खेलों के लिये भारतीय मुक्केबाजी टीम का चयन मुक्केबाजों के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के आधार के बाद अगले महीने पूरा हो जायेगा और जरूरत पडऩे पर ही ट्रायल्स कराए जाएंगे।             

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की आज यहां बैठक के बाद निएवा ने कहा, ‘‘ चयन समिति की बैठक 26 जून को होगी जिसमें टीम पर चर्चा होगी और इसे अंतिम रूप दिया जायेगा। हालांकि जिन वजन वर्गों में फैसला लेने में दिक्कत होगी, उनके लिये ट्रायल कराये जायेंगे जो महिलाओं के लिए 28 जून को जबकि पुरूष मुक्केबाजों के लिये 29 जून को होंगे। ’’     

भारतीय मुक्केबाज अलग अलग टुकड़ों में इस हफ्ते आयरलैंड, कजाखस्तान, रूस और मंगोलिया के लिये जायेंगे जहां ट्रेङ्क्षनग और टूर्नामेंट दोनों आयोजित किये जा रहे हैं।