Sports

खेल डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार फिर से एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। कोहली ने एक शतकीय पारी के साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। उनका एक रिकॉर्ड कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम से भी जुड़ा है जहां आकर वह लगातार रन बना रहे हैं। आंकड़े देखेंगे तो पाएंगे तो कोलंबो में विराट ने लगातार पारियों में 4 शतक लगाए हैं। अच्छी बात यह है कि हर बार टीम इंडिया को जीत मिली है।

 


कोलंबो में विराट कोहली की आखिरी 4 पारियां

 

Virat Kohli, fourth consecutive century in Colombo, Asia cup 2023, IND vs PAK, cricket, Team india, विराट कोहली, कोलंबो में लगातार चौथा शतक, एशिया कप 2023, IND vs PAK, क्रिकेट, टीम इंडिया

 

128* (119) : 6 विकेट से जीते
जुलाई 2012 में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए उपल थरंगा के 51 तो थिरिमाने के 47 रनों की बदौलत 251 रन बनाए थे। भारत के मनोज तिवाड़ी तब 4 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही थी। गंभीर 0, सहवाग 34 तो रोहित 4 रन बनाकर आऊट हो गए थे। लेकिन एक छोर संभाले विराट ने 119 गेंदों पर 128 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। तब रैना ने भी 58 रनों का योगदान दिया था। 

Virat Kohli, fourth consecutive century in Colombo, Asia cup 2023, IND vs PAK, cricket, Team india, विराट कोहली, कोलंबो में लगातार चौथा शतक, एशिया कप 2023, IND vs PAK, क्रिकेट, टीम इंडिया

 

131 (96) : 168 रन से जीते
अगस्त 2017 में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए रोहित और विराट कोहली के कारण जोरदार शुरूआत की। रोहित ने जहां 88 गेंदों पर 104 रन बनाए तो वहीं, विराट ने 96 गेंदों पर 17 चौके और दो छक्कों की मदद से 131 रन बनाए। मध्यक्रम में मनीष पांडे ने 50 तो धोनी ने 49 रन बनाकर स्कोर 375 पर ला खड़ा किया था। यह वहीं मैच है जिसमें विराट कोहली ने लसिथ मिलंगा की लय बिगाड़ दी थी। मलिंगा ने इस मैच में 10 ओवर में 82 रन दिए थे। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम 207 रन ही बना पाई थी। श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज ने 80 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 70 रन बनाए। 

Virat Kohli, fourth consecutive century in Colombo, Asia cup 2023, IND vs PAK, cricket, Team india, विराट कोहली, कोलंबो में लगातार चौथा शतक, एशिया कप 2023, IND vs PAK, क्रिकेट, टीम इंडिया

110* (116) : 6 विकेट से जीते
सितंबर 2017 में श्रीलंका टीम ने पहले खेलते हुए थरंगा 48, थिरिमाने के 67  तो एंजैलो मैथ्यूज के 55 रनों की बदौलत 238 रन बनाए थे। भारतीय टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार 42 रन देकर 5 विकेट लेने में सफल रहे थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत हासिल कर ली थी। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 116 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 110 रन बनाए थे। उन्हें केदार जाधव (63) का साथ मिला था। 

 

Virat Kohli, fourth consecutive century in Colombo, Asia cup 2023, IND vs PAK, cricket, Team india, विराट कोहली, कोलंबो में लगातार चौथा शतक, एशिया कप 2023, IND vs PAK, क्रिकेट, टीम इंडिया


122* (94) (भारत 228 रन से जीता)
सितंबर 2023 में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बदौलत जोरदार शुरूआत की। दोनों ने अर्धशतक जड़े। बारिश के कारण यह मैच रिजर्व डे में चला गया। तब विराट कोहली और केएल राहुल दोनों ने शतक जमाए और स्कोर 356 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम आठ विकेट खोकर 128 रन ही बना पाई। दो बल्लेबाज चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आए।