Sports

खेल डैस्क : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 मुकाबले में बांग्लदेश के खिलाफ रन चेस में शानदार शतक लगाकर दर्शकों का दिल जीत दिला। 266 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team india) को पहली ही ओवर में झटका लग गया था जब रोहित 0 पर आऊट हो गया। इसके बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी चलते बने। लेकिन शुभमन ने एक छोर संभाला और केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव के साथ छोटी छोटी पार्टनरशिप की और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ले गए और शतक लगाया। शुभमन ने 118 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से शतक बनाया। 

 

 


साल के 1000 वनडे रन भी पूरे
शुभमन ने शतक लगाने के साथ ही वनडे फार्मेट में इस साल अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। शुभमन ने यह रिकॉर्ड महज 17 मैचों में बनाया। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। इस साल शुभमन की औसत 70 से भी ऊपर है। 

 

 

2023 में सबसे ज्यादा शतक
6 : शुभमन गिल, भारत
5 : विराट कोहली, भारत
4 : टैम्बा बावुमा, दक्षिण अफ्रीका

 


टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही। लिटन दास 0, अनामुल 4, हसन 13 तो मेहदी हसन मिराज 13 रन बनाकर आऊट हो गए। तब कप्तान शाकिब ने 80, तौहीद हृदय ने 54 तो नासुम अहमद ने 44 रन बनाकर स्कोर 265 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत भी खराब रही थी। लेकिन शुभमन ने शतक लगाकर अंत तक टीम इंडिया की जीत की उम्मीद बंधाए रखी।

 

Asia cup 2023, Shubman Gill, Cricket news, sports, Asia cup, IND vs BAN, एशिया कप 2023, शुभमन गिल, क्रिकेट समाचार, खेल, एशिया कप, BAN vs IND

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
बांग्लादेश : लिटन दास (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान