Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे का सुखद अंत किया। विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोई सीरीज नहीं हारी। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सीरीज 1-1 से बराबर रही। टेस्ट सीरीज में भारत ने 2-1 से बाजी मारी और फिर वनडे सीरीज भी विराट ब्रिगेड ने 2-1 से अपने नाम की। भारतीय टीम का ऑवरऑल प्रदर्शन शानदार रहा। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि तीन से चार ऐसी टीमें हैं, जो 2019 विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार हैं। 

शास्त्री ने भारत के अलावा इस टीम को बताया वर्ल्ड कप दावेदार 
PunjabKesari
कोच शास्त्री ने भारतीय टीम के अलावा इंग्लैंड की टीम को भी विश्व कप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के साथ एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा, 'तीन से चार टीमें हैं, जो विश्व कप चैंपियन बन सकती हैं। मगर यह निर्भर करता है कि आप टूर्नामेंट की शुरुआत कैसे करते हैं। अगर हमने शुरुआत में लय हासिल की तो टीम इंडिया बहुत ही खतरनाक है क्योंकि हमें दर्शकों का भारी समर्थन प्राप्त है और चीजें भी हमारे पक्ष में हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'हमारे पास ऐसी टीम है जो किसी भी परिस्थिति में आगे बढ़ सकती है और ऐसा कोई मिनट नहीं जब मैं कुछ उल्टा विचार करूं। हमारे खिलाड़ी भी ऐसा सोचते हैं, लेकिन यह देखना जरूरी है कि वह दबाव को कैसे झेलते हैं। शांत रहकर वह अपनी योजनाओं का क्रियानवयन कर सकते हैं।'
PunjabKesari
शास्त्री से जब ये पुछा गया कि क्या इंग्लैंड विश्व चैंपियन बन सकता है तो शास्त्री ने कुछ यूं जवाब दिया, 'जी हां बिलकुल। मैंने अब तक जो इंग्लैंड की टीमें देखीं हैं, उनमें से यह सर्वश्रेष्ठ है। वह उन खिलाड़ियों पर ध्यान दे रही है, जो इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ हैं। वह मौके पर प्रदर्शन करके विरोधी टीम को चित करने का दम रखती है। आपके पास संतुलन हैं।' हमने पिछले साल इंग्लैंड के दौरे पर ध्यान दिया और जाना कि उनकी बल्लेबाजी में गहराई है। कई खिलाड़ी दोहरी प्रतिभा के धनी हैं। इंग्लैंड के पास ऐसे पांच से छह खिलाड़ी हैं, जिनके हाथों में आप किसी भी समय गेंद थमा सकते हैं। यही एक टीम के रूप में आपकी जरूरत होती है।'