Sports

जालन्धर : ईडन गार्डन में सनराइजर्स हैदराबाद से मिले 182 रनों के लक्ष्य का कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑलराऊंडर आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत हासिल कर लिया। रसेन तब क्रीज पर आए थे जब उनकी टीम को करीब सात ओवरों में 90 रन चाहिए था। ऐसे समय में रसेल ने चार चौके और चार छक्कों की मदद से केवल 19 गेंदों में 49 रन ठोक दिए। रसेल की इस दौरान स्ट्राइक रेट 257 रही। वैसे भी आंद्रे का अगर आईपीएल रिकॉर्ड देखें तो पता चलता है कि वह जब भी 40 से ज्यादा रन बनाते हैं तो उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर ही रहता है। यही रिकॉर्ड उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान भी कायम रखा। 

आंद्रे रसेल की चार फिफ्टी और उनकी स्ट्राइक रेट

पहली फिफ्टी : विरुद्ध पंजाब 36 गेंदों में 66 रन, स्ट्राइक रेट 183.33, चार विकेट से जीत मिली
दूसरी फिफ्टी : विरुद्ध चेन्नई सुपर किंग्स, 32 गेंदों में 55 रन, स्ट्राइक रेट 171.88, कोलकाता 6 विकेट से जीती
तीसरी फिफ्टी : विरुद्ध पंजाब, 21 गेंदों में 51 रन, स्ट्राइक रेट 242.86, कोलकाता एक विकेट से जीती
चौथी फिफ्टी : विरुद्ध चेन्नई सुपर किंग्स, 36 गेंदों में 88 रन, स्ट्राइक रेट 244.44, कोलकाता 5 विकेट से हारी। (यही वही मैच है जिसमें आंद्रे रसैल ने 11 छक्के उड़ाए थे।)