Sports

फ्लोरिडा : चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका के रीली ओपेलका ने जापान के निशिओका योशिहितो को डेलरे बीच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार को 7-5, 6-7, 6-2 से हराकर खिताब जीत लिया। 39वीं रैंकिंग के ओपेलका ने इसके साथ ही अपना दूसरा एटीपी टूर खिताब जीता। ओपेलका ने दो घंटे नौ मिनट तक चले इस मुकाबले में 27 एस लगाए जबकि 48वीं रैंकिंग के योशिहितो मुकाबले में तीन एस ही लगा पाए। 

ओपेलका ने पहला सेट 7-5 से जीतने के बाद दूसरा सेट टाई ब्रेक में गंवा दिया। जापानी खिलाड़ी ने दूसरे सेट का टाई ब्रेक 7-4 से जीता। लेकिन ओपेलका ने निर्णायक सेट में शानदार वापसी करते हुए 6-2 से यह सेट जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। पुरुष युगल फाइनल में अमेरिका के ब्रायन बंधुओं बॉब और माइक ने ब्रिटेन के ल्यूक बेम्ब्रिज और जापान के बेन मैकलाचलन की जोड़ी को 3-6, 7-5, 10-5 से हरा कर खिताब जीत लिया। पूर्व नंबर एक ब्रायन बंधुओं का इस टूर्नामेंट में यह छठा खिताब था। उन्होंने आखिरी बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।