Sports

नई दिल्ली : बांगलादेश के खिलाफ ढाका के शेर-ए-बांगला स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान अल्जारी जोसेफ ने चौकों-छक्कों की बरसात कर सभी को रोमांचित कर दिया। अल्जारी ने आई.पी.एल. में धमाकेदार शुरुआत करते हुए अपने डैब्यू मैच में ही 6 विकेट लेकर चर्चा बटोरी थीं। अब अल्जारी ने बांगलादेश के खिलाफ 8वें नंबर पर आते हुए 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 82 रन बना दिए।

Alzarri Joseph, Bangladesh vs West Indies 2nd Test, BAN vs WI, cricket news in hindi, sports news, बांगलादेश vs विंडीज, अल्जारी जोसेफ

अल्जारी की यह पारी तब सामने आई जब विंडीज टीम पहले पारी में 300रनन पर ही सिमटती दिख रही थी। 266 रन पर छह विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए अल्जारी ने विकेट के चारों ओर शॉट लगाए और जोशुआ डिसिल्वा के साथ 118  रन की साझेदारी निभाई। जोशुआ ने इस दौरान 92 रन बनाए लेकिन अल्जारी ने बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ मैच में रोमांच भरे रखा।

बता दें कि कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और जॉन कैम्बेल ने विंडीज को सधी हुई शुरुआत दी थी। कैम्बेल 36 रन बनाकर तैजुल की गेंद पर पगबाधा हुए। इसके बाद मध्यक्रम बल्लेबाज एन. बोनर ने 209 गेंदों में 90 रन बनाकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। लेकिन जोशुआ और अल्जारी ने विंडीज को 400 के आंकड़े तक पहुंचाने में मदद की। बांगलादेश की ओर से अबु जैयद ने चार तो तैजुल ने चार विकेट लीं।