Sports

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने सोमवार को कहा कि केन्द्र सरकार की तरफ से खेल परिसरों को खोलने को लेकर दिए गए दिशानिर्देशों के बाद वह ईडेन गार्डेन को अभ्यास के लिए खोलने को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से और अधिक स्पष्टता निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहा है।

PunjabKesari
दरअसल, गृह मंत्रालय ने रविवार को कहा था कि सोमवार से शुरू हो रहे लॉकडाउन के चौथे चरण में देशभर के स्टेडियमों और खेल परिसरों को खिलाड़ियों के अभ्यास और मुकाबलों के लिए खोलने की अनुमति होगी लेकिन दर्शकों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सीएबी ने अपने पदाधिकारियों के साथ वीडियो क्रांफ्रेस से चर्चा के बाद कहा, ‘खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के संबंध में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है।

वही राज्य स्तर पर दिशानिर्देशों का अध्ययन करेगा और स्थानीय स्तर पर कौशल आधारित प्रशिक्षण के लिए कार्यक्रम तैयार करेगा। इस कार्यक्रम को राज्य क्रिकेट संघों के साथ मिलकर तैयार किया जाएगा।’ उन्होंने बताया, ‘सीएबी कोई भी फैसला लेने से पहले ऐसे दिशा-निर्देशों का इंतजार करेगा।’ ईडेन गार्डेन्स और सीएबी का कार्यालय 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के पहले चरण से बंद है।