Sports

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा है कि भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के पास इस बार जीत हासिल करने का अच्छा मौका है और इसके लिए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की गेंदबाजी कारगर साबित होगी। मैक्ग्रा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास इस बार भारत के खिलाफ एडवांटेज है और इसका सबसे बड़ा कारण बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी होगी। लेकिन भारत के पास भी अच्छे तेज गेंदबाज हैं और वह पिछली सीरीज की जीत से उत्साहित होकर इस बार भी उतरेगा।

PunjabKesari

मैक्ग्रा ने कहा कि उमेश यादव के पास धार है जबकि मोहम्मद शमी की अच्छी पकड़ होने से वह गेंद को दोनों दिशा में स्विंग कराने में सक्षम हैं और जसप्रीत बुमराह के पास क्लास है। वह मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं। उनका तीसरा और दूसरा स्पैल पहले स्पैल जितना ही मारक होता है। आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो फॉर्म में होने पर कठिन चुनौती देंगे।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास पैट कमिंस जैसा दुनिया का नंबर एक गेंदबाज है जो अपना शत-प्रतिशत योगदान देता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क हैं। जब उनका दिन हो तो वह आसानी से चार-पांच विकेट झटक सकते हैं। उनके पास कुछ विशेष प्रतिभा है। दोनों टीमों की गेंदबाजी बेहतरीन है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास अगर कुछ थोड़ा विशेष है तो वह स्टार्क की गेंदबाजी है जो तगड़ा प्रभाव छोड़ती है।

PunjabKesari

मैक्ग्रा ने कहा कि पहला टेस्ट मैच मजेदार होने जा रहा है। यह दिन-रात्रि मैच होगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कोई दिन-रात्रि टेस्ट नहीं खेला है। सूरज के डूबने के बाद यानी रात के समय यह तेज गेंदबाजों को काफी मदद देगा। आपकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी का प्रदर्शन काफी कुछ टाइमिंग पर निर्भर करेगा।