Sports

मोनाको ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ की दूसरी अधिकृत फीडे ग्रां प्री में भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें लगातार दो खराब राउंड के बाद अंतिम दिन एक बार फिर अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए सबसे आगे चल रही विश्व नंबर 4 आलेक्सन्द्रा गोरयाचकिना को पराजित कर दिया । सेमी स्लाव ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए हम्पी नें अपने बेहतरीन खेल के दम पर शुरुआत से ही एक प्यादे की बढ़त हासिल कर ली और उसके बाद हाथी और ऊंट के शानदार एंडगेम से एक अच्छी तकनीकी जीत 68 चालों में हासिल की ।

PunjabKesari

साथ ही हम्पी के साथ दूसरे स्थान पर चल रही रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें जर्मनी की एलिसाबेथ पेहट्ज़ को बेहद रोमांचक मैच में मात देते हुए खिताब की दौड़ को रोमांचक बना दिया । ऐसे में जब तीनों खिलाड़ी 7 अंक पर पहुँच गए तो खिताब का निर्धारण टाईब्रेक के आधार पर होना था । ऐसे में टाईब्रेक के आधार पर रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक पहले ,भारत की कोनेरु हम्पी दूसरे तो रूस की आलेक्सन्द्रा गोरयाचकिना तीसरे स्थान पर रही । हालांकि पुरुष्कार राशि तीनों खिलाड़ियों में बराबर बराबर बांटी गयी साथ ही ग्रां प्री सीरीज के अंक भी तीनों खिलाड़ियों में बराबर बांटे गए ।

Final Ranking after 11 Rounds

Rk. SNo   Name FED Rtg Pts.  TB1   TB2   TB3 
1 10 GM Kosteniuk Alexandra RUS 2483 7,0 1,5 5 39,00
2 8 GM Koneru Humpy IND 2574 7,0 1,5 4 37,25
3 4 GM Goryachkina Aleksandra RUS 2572 7,0 0,0 5 34,00
4 9 GM Lagno Kateryna RUS 2547 6,5 0,0 4 33,75
5 7 GM Muzychuk Anna UKR 2537 6,0 0,0 2 32,25
6 1 GM Harika Dronavalli IND 2518 5,5 1,5 3 26,50
7 3 GM Cramling Pia SWE 2461 5,5 1,0 2 26,50
8 6 GM Muzychuk Mariya UKR 2559 5,5 0,5 2 29,25
9 11 GM Zhao Xue CHN 2485 5,0 0,5 2 24,25
10 12 GM Dzagnidze Nana GEO 2520 5,0 0,5 2 23,25
11 2 IM Paehtz Elisabeth GER 2475 4,0 0,0 2 21,25
12 5 GM Gunina Valentina RUS 2492 2,0 0,0 1 12,75

अन्य स्थानो पर रूस की काटेरयना ,उक्रेन की अन्ना मुजयचूक ,भारत की हरिका द्रोणावल्ली ,स्वीडन की पिया क्रामलिंग ,उक्रेन की मारिया मुजयचूक ,चीन की ज़्हओ क्षुए ,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे ,जर्मनी की एलिसाबेथ और रूस की गुनिना वालेंटीना क्रमशः चौथे  से 12 वे स्थान तक रही ।

PunjabKesari

क्यूंकी हम्पी नें इससे पहले मॉस्को में फीडे ग्रां प्री का पहला पड़ाव जीता था वह कुल 293 अंको के साथ ग्रां प्री में सबसे आगे चल रही है । रूस की आलेक्सन्द्रा गोरयाचकिना 253 अंक तो रूस की लागनों काटेरयाना 180 अंक तो कोस्टिनीयुक 178 अंको पर है , भारत की हरिका द्रोणावल्ली के 120 अंक है ।