Sports

नई दिल्ली : इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर एलिस्टर कुक को बकिंघम पैलेस में आयोजित एक समारोह के दौरान ब्रिटिश क्वीन से नाइटहुड की उपाधि मिली। कुक यह उपाधि हासिल करने वाले इंग्लैंड के 11वें खिलाड़ी हैं। यह सम्मान उस शख्स को दिया जाता है जिसमें अपने क्षेत्र में असीम उपलब्धियां हासिल की हों। सबसे पहल 2007 में इयान बॉथम को यह सम्मान दिया गया था। कुक ने इंगलैंड के लिए रिकॉर्ड 59 टैस्ट मैचों में कप्तानी की। 24 टैस्ट मैचों में वह इंगलैंड को जीता पाए। वह माइकल वॉन के बाद इंगलैंड के सबसे कामयाब कप्तान भी रहे।

Alastair Cook receives knighthood from The Queen

कुक का टेस्ट करियर
टेस्ट : 161
शतक : 33
रन : 12,472
जीत : 57
हार : 41
ड्रॉ : 36

कुक की उपलब्धियां

alastair cook
1. सबसे कम उम्र में 2,000, 3,000, 4,000, 5,000 और 6,000 टेस्ट रन बनाने वाले इंगलैंड के बल्लेबाज
2. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में (किसी भी देश से) 6,000, 7,000, 8,000, 9,000, 10,000, 11,000 और 12,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी।
3. बतौर सलामी बल्लेबाज 10,000 से अधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड (सिर्फ गावस्कर ही आगे), पहले सलामी बल्लेबाज जिन्होंने 11,000 से अधिक और 12,000 टेस्ट रन बनाए हैं।
4. सोहलवें अंग्रेज खिलाड़ी जिन्होंने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाया।
5. बाइस साल की उम्र से पहले कम से कम 4 शतक लगाने वाले पहले अंग्रेज खिलाड़ी।
6. पर्दापण साल में 1,000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले अंग्रेज खिलाड़ी
7. अपने 23 वें जन्मदिन से पहले 7 शतक लगाने वाले अंग्रेजी बल्लेबाज
8. कुक ने 11 बार 150 या उससे बड़ा स्कोर बनाया है। यह भी एक रिकॉर्ड

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में कुक छठे नंबर पर है।  उनसे आगे हैं-

alastair cook step down as england test cricket captain
सचिन तेंडुलकर (15,921)
रिकी पोंटिंग (13,378)
जैक कैलिस (13,289)
राहुल द्रविड़ (13,288)
कुमार संगाकारा (12,400)

कुक का ओवरऑल करियर

PunjabKesari