Sports

सिलवानिया : भारत की अदिति अशोक ने लेडीज पीजीए टूर पर दाना ओपन के पहले दौर में बोगी रहित पांच-अंडर 66 के कार्ड के साथ शानदार शुरुआत की। वह पहले दिन के खेल के बाद आठ खिलाड़ियों के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर है। वह तालिका में संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज स्वीडन की लिन ग्रांट और थाईलैंड की जारावी बूनचांट से दो शॉट पीछे है। उन्होंने दूसरे, तीसरे, आठवें , 12वें और 17वें होल में बर्डी लगायी। 

PunjabKesari

अटवाल 72 के स्कोर के साथ संयुक्त 29वें स्थान पर

वहीं भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने ‘पीजीए टूर' की ‘कौलिग कंपनीज चैम्पियनशिप'  के शुरुआती दिन खराब शुरुआत से उबरते हुए दो ओवर 72 का कार्ड खेला। साढ़े तीन लाख डॉलर (लगभग 28.76 करोड़ रुपये) इनामी टूर्नामेंट में वह पहले दौर के बाद संयुक्त 29 वें पायदान पर है। अटवाल ने चौथे होल में डबल बोगी करने के बाद तीन बर्डी लगायी। वह इसके बाद एक और बोगी कर बैठे।