Sports

आगरा : आस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज एडम जम्पा ने सोमवार को अपनी मां-पत्नी और बच्चे के साथ विश्व प्रसिद्ध ताजमहल की सुदंरता को जी भर कर निहारा। ताजमहल में उन्होंने परिवार के साथ फोटो शूट करवाए। गाइड ने उन्हें ताजमहल के इतिहास की जानकारी दी। वे सभी साधारण पर्यटक की तरह यहां सुबह करीब नौ बजे पहुंचे। 

शिल्पग्राम में भीड़ के चलते गोल्फ कार्ट में बैठने के लिए उन्हें इंतजार करना पड़ा। उनके साथ मां पालमेयर, पत्नी हैरिएट और बेटा टीनू था। ताजमहल की खूबसूरती को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अछ्वुत बताया। उन्होंने कहा, ‘इससे खूबसूरत इमारत मैने पहले नहीं देखी। ये वाकई में लाजवाब है।' 

जेम्पा ने शिल्पग्राम से लेकर ताजमहल तक गोल्फ काटर् की व्यवस्था पर नाखुशी ताई। उनका कहना था कि भीड़ के हिसाब से ज्यादा गोल्फ काटर् होनी चाहिए। जेम्पा को देखकर उनके साथ कई लोगों ने सेल्फी भी ली। जेम्पा ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया।