Sports

नई दिल्ली : भारत के विश्व कप विजेता हरफनमौला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को त्रासद बताते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन के मसले पर कार्रवाई करना अब जरूरी हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग में अब तक कम से कम 18 लोग मारे जा चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से क्या क्या नुकसान 

युवराज ने ट्विटर पर लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया में इस आग में अभी तक एक करोड़ 20 लाख एकड़ से अधिक क्षेत्र जल चुका है। त्रासद खबर। अब तक 48 करोड़ जानवर मर चुके हैं। अब समय आ गया है कि जलवायु परिवर्तन के मामले पर कार्रवाई की जाए। सभी प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना।'