Sports

खेल डैस्क : ईडन गार्डन के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दिखा दिया कि अनुभव हमेशा टीम के काम आता है। आईपीएल शुरू होने से पहले चर्चा थी कि वेंकटेश अय्यर को केकेआर की कप्तानी मिल सकती है। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। फ्रेंचाइजी ने रहाणे के अनुभव को तरजीह दी। अब इसी भरोसे को कायम रखते हुए ईडन गार्डन के मैदान पर रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ पहले ही मुकाबले में 31 गेंदों पर 56 रन बनाने में सफल रहे। यह आईपीएल में रहाणे के बल्ले से 729 दिन बाद अर्धशतक निकला है। 30वें अर्धशतक तक पहुंचने के लिए उन्हें 24 दिन लग गए। 

 

रहाणे ने खेली थी तूफानी पारी
ईडन गार्डन में 729 दिन पहले यानी 23 अप्रैल 2023 को रहाणे के बल्ले से अविश्वसनीय पारी निकली थी। गायकवड़ और कॉनवे ने जब चेन्नई को अच्छी शुरूआत दे दी तो रहाणे का बल्ला गरजा उठा। उन्होंने 29 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए और टीम स्कोर 235 तक पहुंचा दिया था। रहाणे के अलावा कॉनवे और शिवम दुबे अर्धशतक बनाने मे सफल रहे थे। जवाब में खेलने उतरे कोलकाता टीम 186 रन पर ऑलआऊट हो गई। जेसन रॉय के 61 तो रिंकू सिंह के 53 रन टीम के काम नहीं आ पाए।

 

 

ऐसी रही कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी
कोलकाता की शुरूआत खराब रही। पहले ही ओवर में ओपनर क्विंटन डी कॉक 4 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद सुनील नरेन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभाला। नरेन अलग रंग में नजर आए। उन्होंने 26 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। वहीं, अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 6 तो रिंकू सिंह ने 12 ही रन बनाए। रहाणे, वेंकटेश और रिंकू की विकेट क्रुणाल पांड्या ने निकाली। इसके बाद कोलकाता की टीम संभल ही नहीं पाई। रघुवंशी 22 गेंदों पर 30 तो आंद्रे रसेल महज 4 रन बनाकर आऊट हो गए। हर्षित राणा ने 5 ही रन बनाए। रमनदीप क्रीज पर थे लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। अंत में कोलकाता ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 174 रन पर पारी समाप्त की।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स :
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल