Sports

नई दिल्ली: भारत और विंडीज के बीच वनडे क्रिकेट सीरीज का पहला मुकाबला 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, सीरीज के सभी मुकाबले डे-नाइट मैच होंगे। दोनो टीमो में पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इन वनडे सीरीज में टीम इडिया के तीन विस्फोटक बल्लेबाज एेसे है, जो साल 2018 में अपने करियर के 1000 रन पूरे कर सकते हैं। 
विराट कोहली
PunjabKesari
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2018 बहुत अच्छा रहा है। कोहली ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करके सबको हैरान किया है इसी कारण से वे दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी बन चुके हैं। कोहली वनडे क्रिकेट में 10000 रन बनाने से केवल 221 रन दूर हैं और उनके प्रदर्शन को देखकर लगता है कि वे विंडीज के खिलाफ इसे पूरा कर लेंगे। वनडे क्रिकेट में 10000 रन बनाने के अलावा  कोहली विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में साल 2018 में 1000 रन भी पूरे कर सकते हैं।  कोहली ने अब तक वनडे क्रिकेट में साल 2018 में नौ पारियों में 125 की औसत से 750 रन बनाए हैं। कोहली ने अपने 11 साल की क्रिकेट करियर के दौरान पांच बार वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने साल 2010 में 995 रन बनाए थे।
रोहित शर्मा
PunjabKesari
हीटमेन के नाम से मशहुर भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा भी अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में है और उन्होंने हाल ही में एशिया कप में शानदार कप्तानी का नमूना पेश किया था और अपनी कप्तानी के दौरान शानदार बल्लेबाजी की थी। एशिया कप में रोहित शर्मा ने 23, 52, 83, 11 और 48 रनों की शानदार पारिया खेली थी।  रोहित के लिए साल 2017 भी काफी अच्छा रहा था रोहित शर्मा ने साल 2017 में 21 वनडे पारियों में 72 की औसत से 1293 रन बनाए थे । पिछले साल के प्रदर्शन को दोहराते हुए इस साल भी अभी तक रोहित शर्मा 14 वनडे मैचों में 58 की औसत से 641 रन बना चुके हैं। विंडीज के खिलाफ अगर रोहित अपने इस शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए पांच मैचों में 359 रन बनाते हैं तो साल 2018 में एक बार फिर एक कैलेंडर ईयर में वह 1000 का आंकड़ा पार कर सकते हैं।
 शिखर धवन
PunjabKesari
गब्बर के नाम से मशहूर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने साल 2018 में क्रिकेट में 14 पारियों में बलेबाजी करते हुए 785 रन बनाए हैं। विंडीज के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को जारी रखकर शिखर धवन 2018 में 1000 रन पूरे कर सकते हैं।