Sports

मुंबई: शीर्ष शटलर साइना नेहवाल ने गुरूवार को कहा कि भारतीय बैडमिंटन के लिए 2018 काफी मुश्किल वर्ष रहा क्योंकि खिलाडिय़ों को टूर्नामेंट के बीच में उबरने के लिए मुश्किल से ही कोई ब्रेक मिला।
sports news, badminton news in hindi, saina nehwal
साइना ने यहां बात करते हुए कहा, ‘यह निश्चित रूप से काफी मुश्किल साल रहा। पूरे वर्ष इतने सारे बड़े टूर्नामेंट रहे और हमें आराम करने का और अगले टूर्नामेंट के बारे में सोचने का भी समय नहीं मिला। उन्होंने कहा, ‘हमने राष्ट्रमंडल खेलों में शिरकत की, इसके पांच-दस दिन बाद हमने एशियाई चैम्पियनशिप खेली और फिर इसके एक-दो महीने में एशियाई खेल थे और फिर विश्व चैम्पिनशिप और फिर हमारी सुपर सीरीज प्रतियोगिताए।’ साइना ने कहा, ‘इस तरीके से, कभी कभार यह आसान नहीं होता। कभी कभार, किसी का खेलने का भी मन नहीं करता। साइना को यहां रसना ने अपनी नयी रेंज के उत्पाद ‘रसना नेटिव हाट’ का ब्रांड दूत नियुक्त किया।