ताशकंत, उज़्बेक्सितान ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है पर पिछले कुछ समय से ग्रांड मास्टर निहाल सरीन के 2700 रेटिंग पार करने का सभी को इंतजार है , निहाल जो एक समय 2650 रेटिंग पार करने वाले सबसे कम उम्र के युवा खिलाड़ी बने थे 2700 रेटिंग पार करने की दौड़ में गुकेश , अर्जुन और प्रज्ञानन्दा से काफी पीछे रह गए थे पर अब लगता है निहाल भी जल्द ही इस ऊंचाई को हासिल कर लेंगे । इस समय निहाल 18वें ताशकंत इंटरनेशनल शतरंज के सात राउंड के बाद 5 जीत और 2 ड्रॉ खेलकर हमवतन अभिमन्यु पौराणिक के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । निहाल नें पिछले तीन राउंड में वियतनाम के फाम ट्रान गिया , मेजबान उज्बेकिस्तान के आब्दिसलिमोव आब्दिमालिक और हंगरी के सनन स्जुगिरोव को पराजित करते हुए लाइव रेटिंग में 2691 अंको पर पहुँच गए है और अब अगले राउंड में उनका सामना अभिमन्यु से होगा । अगर निहाल अपने अगले तीन राउंड में 2 जीत और एक ड्रॉ का परिणाम लाते है तो वह 2700 अंको के जादुई आंकड़ें को पार कर सकते है ।