National

नेशनल डेस्क : तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष (टीएमसी) एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने और विपक्षी दलो के गठबंधन ‘इंडिया' की बैठक में शामिल होने समेत कई राजनीतिक तथा सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रविवार को दिल्ली रवाना हुईं। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सुश्री बनर्जी प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मनरेगा फंड सहित राज्य का बकाया दिलाने में हस्तक्षेप की मांग करेंगी।

सूत्रों ने कहा कि सुश्री बनर्जी ने यहां एनएससीबीआई हवाई अड्डे से अपराह्न करीब तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना हुईं। वह सोमवार को बंगा भवन में संसद के दोनों सदनों के टीएमसी सांसदों की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगी। उसी दिन वह विपक्षी दलों के कुछ राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात करेंगी।

सुश्री बनर्जी 19 दिसंबर को आई.एन.डी.आई. ब्लॉक नेताओं की चौथी बैठक में शामिल होंगी। सुश्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र ने स्वास्थ्य, बांग्लार घर (आवास योजना) और ग्रामीण सड़क योजना के लिए अपने हिस्से की धनराशि रोक दी है। उन्होंने कहा, ‘‘वे अपने हिस्से का धन नहीं दे रहे हैं। फिर भी हमने कोई भी कल्याण एवं विकास योजना बंद नहीं की है। वे मनरेगा का बकाया भी नहीं दे रहे हैं।‘‘

उन्होंने कहा, 'हम भीख नहीं मांग रहे हैं क्योंकि 100 दिन के कार्य का फंड हमारा संवैधानिक अधिकार है और मैं इसके लिए 18, 19 और 20 दिसंबर तक के लिए दिल्ली जा रही हूं। क्योंकि मैंने पहले ही प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था और इन तीन दिनों में से किसी एक दिन के लिए उनसे मिलने का समय मांगा था।‘' माना जा रहा है कि जब सुश्री बनर्जी 20 दिसंबर को श्री मोदी से मुलाकात करेंगी तो उनके साथ उनके भतीजे एवं पाटर्ी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी सहित एक तृणमूल संसदीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा।