National

नेशनल डेस्क : लखीमपुर खीरी जिले रविवार को एक सड़क हादसे में एक महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, उचौलिया थाना क्षेत्र के जलालपुर पेट्रोल पंप के पास लखनऊ-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तराखंड के रुद्रपुर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गयी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में कार सवार महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई, जबकि परिवार के दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उचौलिया पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान विमला उपाध्याय (60), उनके बेटे दीपक उपाध्याय (40) और राजीव उपाध्याय (35) के रूप में हुई है, जो सभी लखनऊ के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में विमला उपाध्याय के दो करीबी रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए पड़ोसी शाहजहांपुर जिले में ले जाया गया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।