Sports
मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना ​​है कि सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचें रास आएंगी और वह आगामी टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला में लगातार तीन अर्धशतक जड़ने के बाद सूर्यकुमार ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भी अपनी फॉर्म जारी रखी है। उन्होंने सोमवार को यहां पश्चिम आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत की 13 रन की जीत में 35 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली थी।


स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'क्रिकेट लाइव' पर कहा,‘‘वह मैदान के चारों तरफ शॉट मारने में सक्षम अद्भुत खिलाड़ी है और मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाता है। वह भारत का एबी डिविलियर्स हो सकता है और अभी वह जिस तरह की फॉर्म में है उसे देखते हुए विश्वकप में निश्चित तौर पर उस पर निगाहें टिकी रहेंगी।’’

स्टेन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियां सूर्यकुमार के खेल के अनुकूल हैं जिससे वह विश्वकप में अपनी चमक बिखेर सकते हैं।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 17 अक्टूबर को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगी। वह 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी।


स्टेन ने कहा,‘‘ वह इस तरह का खिलाड़ी है जो गेंद की तेजी का उपयोग करना पसंद करता है। पर्थ, मेलबर्न और वहां के सभी मैदानों में थोड़ा अतिरिक्त तेजी होगी, इसलिए आप उसका उपयोग कर सकते हैं। आप उसे फाइन लेग, विकेट के पीछे खेल सकते हैं और सीधे शॉट भी लगा सकते हैं। सूर्यकुमार बैक फुट का भी बहुत अच्छा खिलाड़ी है।’’

उन्होंने कहा,‘‘ उसके बैकफुट कवर ड्राइव शानदार हैं और वह बड़ी खूबसूरती से फ्रंट फुट पर भी कवर ड्राइव खेलता है। इसलिए वह ऑलराउंड खिलाड़ी है और ऑस्ट्रेलिया में विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होंगे।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।