International

तेहरानः ईरान ने 3,000 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाला एक नया परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने के लिये रूस के साथ वार्ता शुरू कर दी है। ईरान की तसनिम समाचार एजेंसी ने ईरान के ऊर्जा मंत्री रेजा अर्दाकनियन के हवाले से शनिवार को बताया कि ईरान के पास वर्तमान में 1,000 मेगावाट परमाणु बिजली उत्पादन करने की क्षमता है। 

ईरान के बुशहर में पहले से ही रूस द्वारा बनाया गया परमाणु संयंत्र कियाशील है। रूस ने 2014 में ईरान के साथ आठ अन्य संयंत्र निर्माण संबंधी समझौतों पर हस्ताक्षर किये थे।   गौरतलब है कि ईरान की परमाणु इच्छाओं को सीमित करने के लिये अमेरिका उसके साथ हुए परमाणु समझौते से मई 2014 में पीछे हट गया था और इस माह उस पर नये प्रतिबंध लगा दिये हैं।