Sports
सोनीपत, 29 अप्रैल (भाषा)  भारत छह से 11 मई तक इराक के सुलेमानिया में होने वाले तीरंदाजी एशिया कप चरण दो के लिए जूनियर टीम भेजेगा।
 
पुरुषों की रिकर्व टीम की अगुवाई 18 वर्षीय पार्थ सालुंखे करेंगे। वह 2021 के सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन हैं।

बंगाल के उभरते हुए तीरंदाज जुयल सरकार को भी चार सदस्यीय टीम में रखा गया है। सरकार ने इस साल की शुरुआत में जम्मू कश्मीर में सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।
भारत छह दिवसीय मुकाबले में बांग्लादेश, ईरान, जॉर्डन, कजाकिस्तान, कुवैत और मेजबान इराक के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेगा।
टीम
रिकर्व पुरुष: जुयल सरकार, विनायक वर्मा, पार्थ सालुंखे, मृणाल चौहान;
रिकर्व महिला: भजन कौर, टीशा संचेती, लक्ष्मी हेमब्रोम, अवनि।

कम्पाउंड पुरुष: ऋषभ यादव, प्रथमेश जावकर, कुशल दलाल, प्रथमेश फुगे।

कम्पाउंड महिला: अदिति स्वामी, परनीत कौर, साक्षी चौधरी, प्रगति।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।