Sports

नई दिल्लीः भारतीय टीम के धमाकेदार बल्लेबाज युवराज सिंह ने टी20 सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 40 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़कर टीम में अपनी वापसी की दावेदारी रख दी है। टी20 के इस मुकाबले में दिल्ली और पंजाब की टीम मैदान पर उतरी थी जिसमें पंजाब दो रनों से विजयी रहा। 

आखिरी टी20 मैच 1 फरवरी 2017 में खेला  
उम्मीद की जा रही थी कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर युवराज को टीम में जगह मिलेगी क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपना यो-यो टेस्ट को पास कर लिया था। युवराज सिंह ने अपने टेस्ट करियर में 40 मैचों में 33.93 की एवरेज से मात्र 1900 रन बनाए हैं। युवराज ने भारतीय टीम की ओर से अपना आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 5 दिसम्बर 2012 में खेला था। तो वहीं वनडे और टी20 की बात करें तो युवराज ने आखिरी वनडे 30 जून 2017 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेला और टी20 मैच 1 फरवरी 2017 में इंग्लैंड के साथ खेला था। टीम में युवराज को इसलिए नही लिया जा रहा था क्योंकि युवराज भारतीय टीम में खेलने के लिए शारीरिक तौर पर फिट नही थे। लेकिन अब इस टी20 मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी खेल कर एक बार फिर से उन्होंने अपने फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है।  

पंजाब की जीत
पंजाब और दिल्ली के बीच हो रहे टी20 मैच में युवराज ने 40 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के लगाकर मात्र 50 रनों की पारी खेली और उन्ही की टीम की ओर से खेल रहे मनन वोहरा ने 50 गेंदों पर 3 चौंकों और 6 छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली। दिल्ली की ओर से खेल रहे गौतम गंभीर ने अपनी टीम में सबसे ज्यादा रन बनाए, गंभीर ने 2 छक्के और 6 चौकों के साथ 54 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। इस मैच में दिल्ली ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट खो कर 170 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली की टीम ने 4 विकेट खो कर 20 ओवरों में 168 रन बनाकर इस मैच को पंजाब के नाम कर दिया।