Sports

कोलून (हांगकांग): ओलिंपिक पदक विजेता और देश की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने गुरूवार को 4 लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि ही टॉप 10 में लौटीं सायना नेहवाल और एच एस प्रणय पहला गेम जीतने के बावजूद हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।  हांगकांग ओपन में भारतीय चुनौती की स्थिति पिछले सप्ताह के चाइना ओपन जैसी हो गई है जहां क्वार्टर फाइनल में सिर्फ सिंधू बची थीं और बाकी सब खिलाड़ी बाहर हो गए थे।   

विश्व की तीसरे नंबर की महिला खिलाड़ी सिंधू ने एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में जापान की आया ओहोरी को 39 मिनट में लगातार गेमों में 21-14, 21-17 से पराजित किया। टूर्नामेंट में दूसरी वरीय सिंधू की 13वीं रैंकिंग की ओहोरी के खिलाफ यह करियर में लगातार तीसरी जीत है। इसी वर्ष एशिया चैंपियनशिप में भी भारतीय शटलर ने जापानी खिलाड़ी को मात दी थी।