Sports

जकार्ताः साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने आज यहां अपने अपने मैच जीतकर 350,000 डालर इनामी इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां वे आमने . सामने होंगी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में विश्व की नंबर 20 खिलाड़ी चीन की चेन झियोझिन को 21-12 21-18 से हराया जबकि सिंधू ने मलेशिया की गोह जिन वी को एकतरफ मुकाबले में 21-12 21-9 से शिकस्त दी।  

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी है। उन्होंने चीनी ताइपै के लियो मिन चुन और सु ङ्क्षचग हेंग को 21-17 21-16 से पराजित किया। सिंधू और साइना इससे पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो बार भिड़ चुकी हैं और दोनों ने एक एक मैच जीता है। साइना ने 2014 सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड में सिंधू को हराया था। सिंधू ने पिछले साल इंडिया ओपन सुपर सीरीज में इसका बदला चुकता कर दिया था।          

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने हालांकि पिछले साल सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधू को हराकर महिला एकल खिताब जीता था। इस बीच पारूपल्ली कश्यप को पुरूष एकल में मलेशिया के चोंग वी फेंग के हाथों 18-21 18-21 से हार का सामना करना पड़ा।