Sports

नई दिल्ली:  क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और उनके फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास हैं। इन दिन इन्होंने अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 30 हजार रन पूरे करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। 

इस तरह सचिन बने 30 हजारी खिलाड़ी
सचिन ने ये उपलब्धि इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन हासिल किया था। इस दौरान उन्हें ये रिकॉर्ड बनाने के लिए सिर्फ 35 रन की जरुरत थी और ये सीरीज का पहले टेस्ट मैच का अंतिम दिन था और जैसे ही मैच का 44वां ओवर चनाका वेलेगेदेरा ने फेंका, वैसे ही सचिन ने डीप स्क्वेयर लेग में खेल कर अपना 35वां रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ उनके टेस्ट क्रिकेट में 12777 रन, वनडे में 17178 रन और टी20 में 10 रन को मिलाकर कुल 30 हजार रन हो गए। ऐसा कारनामा करने वाले अकेले खिलाड़ी बन गए। चाहें ये मैच ड्रा रहा, लेकिन सचिन ने अपने खास रिकॉर्ड बनाकर इस मैच को भी खास बना दिया। 

क्रिकेट करियर
सचिन के क्रिकेट करियर की बात करें तो इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 मैच खेलें, इन मैचों में उन्होंने 15921 रन बनाए, जिसमें 2058 चौके और 69 छक्के शामिल हैं। वनडे करियर की बात करें तो इन्होंने 463 मैचों में 18426 रन बनाए। जिसमें 2016 चौके और 195 छक्के शामिल है। आईपीएल में भी इन्होंने 78 मैचों में 2334 रन बनाए।