Sports

प्योंगचांग: शीतकालीन ओलंपिक खेलों में अब तक के सबसे बड़े प्योंगचांग ओलंपिक का रविवार को रंगारंग समापन हुआ। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने इन खेलों की समापन की घोषणा करते हुए कहा कि इन खेलों ने ओलंपिक को नए खिलाडियों, देशों, स्पर्धाओं और टैकनोलजी के लिए खोल दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं सही मायनों में कह सकता हूं कि प्योंगचांग 2018 शीतकालीन ओलंपिक खेल नए क्षितिज के खेल रहे।’’          

नार्वे रहा शार्ष पर
प्योंगचांग खेलों में नार्वे ने 14 स्वर्ण, 14 रजत और 11 कांस्य पदक सहित कुल 39 पदक हासिल करके पहला स्थान हासिल किया। जर्मनी 14 स्वर्ण, दस रजत और सात कांस्य पदक सहित 31 पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। कनाडा (11 स्वर्ण सहित 29 पदक) तीसरे और अमेरिका (नौ स्वर्ण सहित 23 पदक) चौथे स्थान पर रहा। मेजबान दक्षिण कोरिया ने पांच स्वर्ण सहित 17 पदक जीते और वह सातवें स्थान पर रहा।     

इवांका ट्रंप भी पहुंची प्योंगचांग
रंगारंग समारोह के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री और सलाहकार इवांका ट्रंप उत्तर कोरिया के प्रतिबंधित जनरल किम योंग चोल के करीब बैठी थी जबकि रूसी प्रतिभागियों ने अपने देश का ध्वज ओढ़ रखा था। उत्तर और दक्षिण कोरिया के खिलाडिय़ों ने अलग अलग मार्च पास्ट किया। वे अपने राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे। उत्तर कोरिया के कुछ खिलाडियों ने हालांकि कोरियाई एकीकरण का प्रतीक चिन्ह पकड़ रखा था।