Sports

नई दिल्लीः एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रीलंका के सामने पहली पारी में 172 रनों पर ढेर हो गए, वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मैच के तीसरे दिन शमी टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के साथ लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए, जिससे विराट की चिंता बढ़ गई है। अब डर सता रहा है कि जब श्रीलंका दूसरी पारी खेलने उतरेगा तो कहीं भारत शमी के बिना गेंदबाजी करने ना उतर पड़े। 

श्रीलंकाई पारी के 46वें ओवर में शमी गेंदबाजी करने आए, लेकिन इस दौरान मोहम्मद शमी की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। वह सिर्फ 5 गेंदें ही फेंक सके जबकि आखिरी गेंद कप्तान कोहली को करवानी पड़ी। 

विकेट लेने में भी रहे असफल
शमी श्रीलंका की पहली में कोई भी विकेट निकालने में असफल रहे। उन्होंने 13.5 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 53 रन दिए आैर 5 मिडन ओवर निकाले। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं आैर वह भारत से सिर्फ 7 रन पीछे हैं। ऐसे में शमी का चोटिल होना कोहली टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं है।