Sports

नई दिल्लीः कप्तान विराट कोहली और टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी उन अहम खिलाडिय़ों में शामिल हैं जिन्हें छह मार्च से श्रीलंका में शुरू हो रही टी20 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से आराम दिया गया है। रोहित शर्मा भारत की दूसरे दर्जे की टीम की अगुआई करेंगे जिसमें घरेलू टूर्नामेंटों (सैयद मुश्ताक अली टी20 और आईपीएल) में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को जगह दी गई है। टीम में छह बदलाव किए गए हैं। शिखर धवन को उप कप्तान बनाया गया है।  

हार्दिक पंड्या को भी आराम दिया गया
प्रेस विज्ञप्ति में राष्ट्रीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के हवाले से कहा गया, ‘‘महेंद्र सिंह धोनी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि उन्होंने आराम का आग्रह किया था।’’ उम्मीद के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की शीर्ष तेज गेंदबाजी जोड़ी के अलावा आलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी आराम दिया गया है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान इन पर काम का बोझ अधिक था। प्रसाद ने कहा, ‘‘निदाहस ट्राफी की टीम को अंतिम रूप देते हुए हमने खिलाडिय़ों के बोझ और आगामी कार्यक्रम को ध्यन में रखा। हाई परफोर्मेंस टीम ने सलाह दी है कि तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार और चोट से बचने के लिए उन्हें पर्याप्त आराम दिया जाना चाहिए।’’  चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप चहल भी श्रीलंका जाने वाली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। 

मयंक अग्रवाल को अभी नहीं मिली जगह
चयनकर्ताओं ने दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में खेलने वाले सभी खिलाडिय़ों को चुना है। राष्ट्रीय टी20 और वनडे प्रतियोगिताओं में शतक सहित सीमित ओवरों के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आलराउंडर दीपक हुड्डा एक बार फिर टीम का हिस्सा होंगे।  आलराउंडर विजय शंकर को पंड्या के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। दिनेश कार्तिक पहले विकेटकीपर होंगे जबकि पंत बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। मयंक अग्रवाल को हालांकि टीम में जगह नहीं मिली है जबकि सत्र में वह 2000 से अधिक रन बना चुके हैं। एक सूत्र ने बताया, ‘‘मयंक को इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि हम एक पैटर्न पर चल रहे हैं। घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन करने वाले किसी भी खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए दावेदारी से पहले भारत ए के लिए खेलना होगा।’’  

टीम इस प्रकार है: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश काॢतक, दीपक चहल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, विजय शंकर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत।