Sports

नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या ने 93 रन की पराक्रमी पारी खेलकर भारत को पहले शर्मसार होने से बचाया और फिर दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में गिरे दोनों विकेट लेकर विश्व की नंबर एक टीम पहले क्रिकेट के दूसरे दिन को मुकाबले में बनाए रखा। मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 77 रन की अहम बढ़त हासिल करते हुए दूसरी पारी में स्टंप्स तक 2 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 142 रन की हो गई है। पहले पारी में शानदार प्रदर्शन के बदौलत फैंस का दिल तो जीत लिया लेकिन एक खास रिकॉर्ड बनाने से चूक गए। 

जहां पांड्या ने 95 गेंदों पर 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 93 रन बनाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी 86 गेंदों पर 4 चौकों के सहारे 25 रन की पारी खेली, लेकिन पांड्या इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी भारतीय बल्लेबाज के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रहे।  

पांड्या इस रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब पहुंच गए थे,जो 25 साल पहले 1992 में प्रवीण आमरे ने डरबन टेस्ट में बनाया था। साल 1992 में प्रवीण आमरे ने दक्षिण अफ्रीका में खेले अपने करियर के पहले ही टेस्ट में शतक (103) जड़ डाला था। हालांकि पांड्या अपना चौथा टेस्ट खेल रहे थे, लेकिन यह साउथ अफ्रीका की धरती पर उनकी पहली पारी थी। पांड्या ने बेहतरीन पारी खेली और 11 रन से यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।