Sports

नई दिल्लीः अगले साल के शुरू में राजधानी में होने वाले अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में तोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए 16 सीटें दांव पर लगी होंगी। तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफिकेशन की शुरूआत इस साल अगस्त-सितंबर में कोरिया के चांगवोन में होने वाली आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप से होगी।

ओलंपिक में निशानेबाजी की 15 स्पर्धाओं के लिए कुल 360 कोटा स्थान वितरित किए जाएंगे। नई दिल्ली में टूर्नामेंट का आयोजन कर्णीसिंह शूटिंग रेंज पर होगा। इसमें दस मीटर एयर राइफल, दस मीटर एयर पिस्टल, राइफल थ्री पोजीशन और रैपिड फायर पिस्टल में पुरूष और महिलाओं दोंनों के व्यक्तिगत वर्ग में दो-दो कोटा स्थान होंगे। 

टूर्नामेंट में मिश्रित टीम स्पर्धा के लिये कोटा स्थान शामिल नहीं किया गया है। इसके लिये केवल विश्व चैंपियनशिप में कोटा स्थान होंगे।