Sports

जालंधर (जसमीत सिंह) : 2018 का ऑस्ट्रेलिया ओपन दो कारणों के चलते याद किया जाएगा। एक दिग्गज खिलाड़ी बाहर हुए। दूसरा- नए खिलाडिय़ों ने चौंकाया।  वैसे भी टूर्नामेंट की शुरुआत ही चैंपियन प्लेयर्स के बिना हुई थी। ब्रिटेन के एंडी मरे कूल्हे की चोट के बाद तो अमरीका की सेरेना विलियम्स जिन्होंने कुछ महीने पहली ही बेटी को जन्म दिया था, टूर्नामैंट नहीं खेले। तो दूसरी तरफ दिमित्रोव, नोवाक जेकोविच, रफेल नडाल और स्टेनिस्लास ऊलटफेर का शिकार हो गई। ड्रग केस में बैन झेलकर लौटी मारिया शारापोवा ने हालांकि अच्छी शुरुआत की लेकिन वह भी एंजेलिक केर्बर से हारकर बाहर हो गई। 

रोजर फेडरर ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में अपना 20वां ग्रैंड स्लैम जीता

कैरोलिन वजिन्याकी ने नवंबर वन सीड हालेप को हराकर मारी बाजी 

ऑस्ट्रेलिया की तपती गर्मी से भी सितारा खिलाड़ी परेशान दिखे। जेकोविच, फेडरर, हालेप को कोर्ट पर खूब पसीना बहाना पड़ा। अंत में कैरोलीन वज्रियाकी द्वारा नंबर वन सीड सिमोन हालेप को हराना, किसी अचंभे से कम नहीं था। पूरे टूर्नामैंट दौरान बड़े बदलाव और विरोध देखने को मिले। लेकिन एक बड़ा सवाल भी सामने आया कि क्या बढ़ती गर्मी के कारण मैच रद्द करना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया की गर्मी ने छुड़ाए पसीने, सुविधाएं न मिलने पर नाराज दिखे दिग्गज
केले नहीं मिले तो कोको ने मैच रोका
PunjabKesari
अमरीका की प्रोफेशनल टैनिस प्लेयर कोको वंदेवेहे हंगरी की बाबोस के बीच मैच चल रहा था। अचानक कोको अंपायर के पास गई और कहा कि मेरे डैस्क पर रिफ्रैशरमेंट के रूप में केले नहीं हैं। यह मेरी गलती नहीं है। जल्दी व्यवस्था करवाएं। अंपायर ने कोको की इस मांग संबंधी ध्यान न दिया तो कोको ने कहा- मैं अपने आपको कंर्फटेबल महसूस नहीं करवा पा रही हूं। मुझे यह चाहिए। यह मेरी गलती नहीं है। मैच दौरान कोको ने बाबोस के रवैये पर भी सवाल उठाए थे जिससे बाबोस ने ठुकरा दिया था।
ड्रैस पर मचा घमासान
PunjabKesari
वुमन टैनिस में नंबर वन सीड सिमोना हालेप ने सैमीफाइनल मैच में जो ड्रैस पहनी उसपर किसी स्पांसर का नाम नहीं था। लोग हैरान थे कि टॉप सीड हालेप को कोई स्पांसर नहीं मिला। सोशल मीडिया पर भी इस संबंधी कमेंट आए।  एक ने लिखा- टॉप सीड होने का यह मतलब नहीं कि आपको स्पांसर भी मिले।
तापमान पहुंचा ‘69’ डिग्री!
PunjabKesari
मेलबोर्न पार्क में नोवाक जोकोविच और गाएल मोफिल्स में मैच चल रहा था। तापमान ज्यादा होने के चलते  मोफिल्स बार-बार आइस क्यूब इस्तेमाल कर रहे थे। वहीं जोकोविच भी ठंडे तौलिए लपेटे दिखे। मोफिल्स मैच दौरान ही  अंपायर से सर्विस के लिए 25 सैकेंड से ज्यादा समय देने की मांग करते रहे। दरअसल मैच वाले दिन मेलबोर्न में 40 डिग्री के आसपास तापमान था। लेकिन टैनिस कोर्ट और लोगों की मौजूदगी के चलते कोर्ट पर लगा थर्मामीटर उस दिन तान 69 डिग्री दिखा रहा था। जिससे मोफिल्स परेशान हो गए।

बड़े प्लेयर हुए बाहर : चोट या ऊलटफेर का शिकार हो गए ज्यादातर टॉप सीड के खिलाड़ी
PunjabKesari
नडाल
नंबर एक खिलाड़ी नडाल मांसपेशियों में चोट के कारण क्वार्टर फाइनल बीच में ही छोड़ गए।
दिमित्रोव टॉप-3 सीड ग्रिगोर दिमित्रोव गैरवरीय इंगलैंड के एडमंड से क्वार्टर फाइनल हार गए।
जेकोविच कोहली की चोट के बाद वापसी कर रहे नोवाक जेकोविच द. अफ्रीका के हियोन चुंग से हार गए।
मारिया शारापोवा रिटर्न क्वीन मारिया जर्मनी की एंजेलिक केर्बर के हाथों 64 मिनट में हारीं
वावरिंका स्विट्जरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका अमरीका के सेंडग्रेन से सीधे सेंटों में हार गए। 

इन्होंने चौंकाया
PunjabKesari
चुंग
दक्षिण कोरिया के गैर वरीय खिलाड़ी हियोन चुंग ने नोवाक जेकोविक को सीधे सेंटों में हराकर सबको हैरान किया।
कैरोलीन नवंबर वन सीड सिमोन हालेप को हराकर कैरोलीन ने वूमैन ग्रैंड स्लेम जीता।
मर्टेंस पहली बार ऑस्ट्रेलिया ओपन खेल रही एलिसे मर्टेंस ने चौथी सीड एलिना स्वितलोना को सीधे सेटों में हरा दिया।
सिलिच का्रेएशियाई खिलाड़ी मारिन सिलिच ने ब्रिटेन के काइल एडमंड को सीधे सैंटों में हराकर सभी को चौका दिया।

तीन घंटे से ज्यादा के 2 मुकाबले
3:44 घंटे
चला नंबर एक महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप और अमरीका की लौरेन डेविस में मुकाबला
3:21 घंटे चला हियोन चुंग और नोवाक जेकोविच में मुकाबला