Wc 2015: ZIMvsUAE: जिम्बाब्वे ने यूएई को 4 विकेट से हराया

Edited By ,Updated: 19 Feb, 2015 11:56 AM

article

विश्वकप के अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को कड़ी चुनौती देने वाली जिम्बाब्वे ...

नेल्सन: अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स की 76 रन की शानदार पारी से जिम्बाब्वे ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद आज यहां संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 4 विकेट से हराकर विश्व कप क्रिकेट में अपना खाता खोला। दो कमजोर टीमों के बीच खेला गया यह मैच यूएई के जुझारूपन के कारण आखिर में रोमांचक बन गया। यूएई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर सात विकेट पर 285 रन बनाए जो एकदिवसीय मैचों में उसका सर्वोच्च स्कोर है। इसके बाद जिम्बाब्वे ने 33वें ओवर तक आधी टीम गंवाने के बावजूद 6 विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की और इस तरह से विश्व कप में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य भी हासिल किया।
 
विलियम्स ने अपने करियर का 18वां अर्धशतक जमाया। उनकी 65 गेंद की पारी तथा क्रेग इर्विन (32 गेंदों पर 42 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी ने मुख्य अंतर पैदा किया। इन दोनों के अलावा ब्रेंडन टेलर (47), सिकंदर रजा (46) और रेगिस चकाबवा (35) ने भी उपयोगी योगदान दिया जिससे जिम्बाब्वे 12 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा।  इससे पहले यूएई की तरफ से कृष्ण चंद्रन (34), खुर्रम खान (45) और स्वप्निल पाटिल (32) के अच्छी नींव रखने के बाद पाकिस्तान में जन्में अनवर ने 50 गेंदों पर 67 रन की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। 
 
जिम्बाब्वे की तरफ से मध्यम गति के गेंदबाज टेंडाई चतारा ने 42 रन देकर तीन विकेट लिए।  यूएई तब ऐतिहासिक जीत की कोशिश कर रहा था जब जिम्बाब्वे को आखिरी 15 ओवरों में 109 रन की दरकार थी और उसकी आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी लेकिन विलियम्स और इर्विन ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।  
 
जिम्बाब्वे और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मुकाबले का स्कोरबोर्ड इस प्रकार है:-
 
Batting OUT/NOT OUT RUN
Amjad Ali OUT 7
Andri Berenger OUT 22
Krishnachandran Karate OUT 34
Khurram Khan OUT 45
Swapnil Patil (wk) OUT 32
Shaiman Anwar OUT 67
Rohan Mustafa OUT 4
Amjad Javed NOT OUT 25
Mohammad Naveed NOT OUT 23
Extas   26
Total   285
     

जिम्बाब्वे का स्कोरबोर्ड

Batting OUT/NOT OUT RUN
Sikandar Raza OUT 46
Regis Chakabva OUT 35
Hamilton Masakadza   OUT 1
Brendan Taylor OUT 47
 Sean Williams  Not OUT 76
 Solomon Mire  OUT  9
 Craig Ervine  OUT 42
 Elton Chigumbura  Not OUT  14
 extra    16
 Total    286
     
     

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!