Sports

नई दिल्लीः भारतीय टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी के बाद अंकिता रैना की जीत के दम पर भारत फेड कप एशिया ओशियान ग्रुप वन में आज यहां जगह बरकरार रखने में कामयाब रहा। दिन के दोनों एकल मुकाबले में जीत कर भारत ने चीनी ताइपे पर 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। रेलिगेशन प्लेआफ के पहले एकल मुकाबले करमन की जीत के बाद दूसरे एकल मुकाबले में शानदार फार्म में चल रही अंकिता ने चीए-यू ह्सू को 6-4,5-7, 6-1 से शिकस्त दी।

विश्व रैंकिंग में 377 स्थान पर काबिज चीनी ताइपे की इस खिलाड़ी ने अंकिता को कड़ी चुनौती पेश की लेकिन दो घंटे 54 मिनट तक चले इस मुकाबले को अंकिता ने तीसरा सेट आसानी से जीत कर मैच अपने नाम किया। अंकिता इस टूर्नामेंट के एकल मुकाबलों में अपराजेय रहीं और लगातार चार एकल मैचों में जीत दर्ज की। इससे पहले करमन ने एक घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में अपने से निचली रैंकिंग वाली यूडिस चोंग को 7-6, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

जापान ने कजाखस्तान को 2-1 से हराकर विश्व ग्रुप प्लेऑफ में जगह पक्की की। पूल मैचों में दोनों टीम अपराजेय रही थी।