Sports
कोलकाता, 23 जनवरी (भाषा) भारतीय मिडफील्डर ग्लेन मार्टिन्स ने अपने पूर्व क्लब एटीके मोहन बागान में वापसी की है और इस बार उन्होंने लंबी अवधि का करार किया है।


एटीके मोहन बागान ने यहां जारी बयान में कहा,‘‘मार्टिन्स मंगलवार से टीम के साथ अभ्यास करेंगे।’’

एटीके मोहन बागान को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में ओडिशा एफसी के खिलाफ मैच खेलना है।


मार्टिन्स ने इस सत्र में आईएसएल के नौ मैचों में भाग लिया है जिसमें उन्होंने 470 मिनट मैदान पर बिताए हैं। वह अभी तक इस सत्र में गोल नहीं कर पाए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।