Sports
चेन्नई, 17 मई (भाषा) युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा और कार्तिकेयन मुरली की टीम ‘चेस गुरूकुल’ ने रविवार को सुपरफाइनल में सुपरकिड्स को हराकर भारतीय शतरंज लीग का खिताब जीता।

प्रागननंदा ने एक अन्य युवा ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन के साथ बाजी ड्रा खेलकर मशहूर कोच आर बी रमेश की अगुवाई वाले चेस गुरूकुल को खिताब दिलाया।
इससे पहले सात बाजियों के सुपर फाइनल में मुरली ने अर्जुन इरिगैसी से ड्रा खेला लेकिन वह युवा ग्रैंडमास्टर रौनक सदवानी को हराने में सफल रहे। इसके अलावा उन्होंने नारायणन श्रीनाथ को भी पराजित किया।

विजेता टीम को 35,000 रुपये की पुरस्कार राशि मिली।
सुपरकिड्स और चेस गुरूकुल ने दस टीमों के राउंड रोबिन चरण में क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनायी थी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।