Sports

ब्रिजटाउन : वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज वेसले हॉल ने इतने सालों में कई बेहतरीन बल्लेबाजों को देखा है लेकिन उनकी नजर में भारतीय सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। बारबडोस के 86 वर्ष के पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि आधुनिक दौर में कैरेबियाई क्रिकेटरों से फ्रेंचाइजी क्रिकेट का लाखों डॉलर का अनुबंध ठुकराने की उम्मीद नहीं की जा सकती लेकिन इससे क्षेत्र में टेस्ट क्रिकेट पर विपरीत असर पड़ रहा है। 

अपने 16 साल के करियर में 48 टेस्ट खेलने वाले हॉल ने यहां भारतीय टीम के सदस्यों से मुलाकात की और अपनी आत्मकथा मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कोहली को भेंट की। उन्होंने कोहली से कहा, ‘आप यहां अभ्यास करने आए हैं और आपकी मुलाकात एक बूढ़े से हो गई।' उन्होंने कहा, ‘मैने कई महान खिलाड़ी देखें हैं और आप उनमें से एक हो। मैने आपका कैरियर देखा है और उम्मीद है कि भारत के लिए आप आने वाले कई साल खेलोगे।' 

वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा, ‘आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो आपके साथ रहें। एक समय पर हमारे पास महान खिलाड़ी थे लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे थे।' उन्होंने कहा, ‘लेकिन अगर मेरे पास पैसा नहीं है और कोई चार साल के लिए लाखों डॉलर दे रहा है तो मैं मना नहीं कर सकता। इसके लिए कोई रास्ता निकालना होगा कि ऐसा रोज नहीं हो।' हॉल जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय तेज गेंदबाजों से काफी प्रभावित है। उन्होंने कहा, ‘पहले आपके पास सिर्फ कपिल देव था लेकिन अब इतने सारे हैं।'