दाम्बुला : तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने कहा कि भारतीय टीम अभी तक महिला एशिया कप में निंरतर क्रिकेट खेल रही है और फाइनल में भी इसी लय को जारी रखते हुए रविवार को ट्राफी उठाना चाहेगी। भारत ने शुक्रवार को यहां सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई जिसमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच' रेणुका ने 4 ओवर में एक मेडन से 10 रन देकर 3 विकेट का शानदार स्पैल डाला। रेणुका ने मैच के बाद कहा कि हम अच्छा और निरंतर क्रिकेट खेलना चाहते हैं जैसा हम अभी तक टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। उम्मीद है कि हम एशिया कप जीतने में कामयाब होंगे।
भारत खिताबी भिड़ंत में पाकिस्तान और मेजबान श्रीलंका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता के सामने होगा। उन्होंने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि हम फाइनल में किसके खिलाफ खेल रहे हैं। हमें सिर्फ अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान लगाए रखने की जरूरत है। हमारी योजना एक बार में एक मैच पर ध्यान लगाना है। रेणुका ने तीन विकेट चटाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 50 विकेट भी पूरे किए जिससे वह बहुत खुश थीं।
बता दें कि रेणुका ठाकुर सिंह ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) और ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय (T20I) सहित खेल के विभिन्न प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अपनी गति और गेंद को स्विंग कराने की क्षमता के लिए जानी जाने वाली वह भारत की महिला क्रिकेट टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं। रेणुका ठाकुर सिंह को घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के साथ-साथ राष्ट्रीय टीम में उनके योगदान के लिए पहचाना गया है। उनका करियर महिला क्रिकेट में बढ़ती प्रमुखता को दर्शाता है, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर टीम की सफलताओं में योगदान देता है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह
बांग्लादेश : दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खान, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, जहांआरा आलम, मारुफा अख्तर