Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय टीम ने शनिवार को जापान के खिलाफ महिला जूनियर एशिया कप सेमीफाइनल में 1-0 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। उजबेकिस्तान, मलयेशिया, चीनी ताइपे को हराने के बाद उसने कोरिया से ड्रॉ खेला।

इसके साथ ही टीम ने FIH महिला जूनियर विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई किया। भारतीय टीम हाफ टाइम तक जापान से 1-0 से आगे रही। यही स्कोर अंत तक बरकरार रहा। भारत के लिए पहला वह मैच जिताऊ गोल मैच के 47वें मिनट में सुनीता टोपो ने किया।

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने लीग में अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 22-0 से हराया था। फिर दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से, जबकि तीसरे मुकाबले में कोरिया के साथ ड्रॉ रहा। वहीं आखिरी लीग मैच में चीनी ताइपे को 11-0 से मात दी थी।