Sports

मुंबई : भारतीय टीम दिसंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। क्योंकि ऑस्ट्रेलिा के दिग्गज प्लेयर स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर बैन के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं होंगे ऐसे में भारतीय टीम के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का अच्छा मौका होगा। इस पर भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने भी मुहर लगाते हुए कहा कि भारतीय टीम आगामी सीरीज में जीत की प्रबल दावेदार है।

PunjabKesarisports david warner steve smith

कांबली ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की शानदार फार्म की तारीफ करते हुए कहा कि वह रनों का भूखा है तथा मैदान पर अपना शत प्रतिशत योगदान देता है। कांबली  बोले- हमारी बहुत अच्छी संभावना है। हम जीतने जा रहे हैं। उसके 2 मुख्य बल्लेबाज (स्मिथ और वार्नर) नहीं खेलेंगे और इसका हमें पूरा फायदा उठाना चाहिए। 

Prithvi shaw

बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टी-20, चार टेस्ट और 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। कांबली ने इस दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि पृथ्वी स्ट्रोक प्लेयर है और लगातार रन बनाना पसंद करता है। असल में उसे शॉट खेलना पसंद है।