Sports

खेल डैस्क : वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 6 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। साथ ही भारत के खिलाफ 2019 से मिल रही लगातार 9 वनडे मैचों की हार का सिलसिला भी तोड़ा है। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 181 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 4 विकेट पर 182 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।  

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने बेहतरीन शुरुआत की। भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन ने मिलकर पहले विकेट के लिए धाकड़ शुरुआत की। दोनों ने मिलकर 90 रन जोड़े। गिल 34 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर चले गए। 

गिल के बाद टीम इंडिया ने एक के बाद एक विकेट गंवाए। ईशान किशन ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए। इस सीरीज में लगातार दूसरी बार उनके बल्ले से फिफ्टी देखने को मिली है। सैमसन ने 9 और अक्षर पटेल ने 1 रन बनाया। हार्दिक पांड्या भी 7 रन बनाकर चले गए। सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर आउट हुए। 41वें ओवर में भारतीय टीम 181 रन बनाकर आउट हो गई। 

जवाबी पारी में खेलते हुए वेस्टइंडीज ने बेहतरीन शुरुआत की। काइल मेयर्स और ब्रेंडन किंग ने मिलकर 53 रन की भागीदारी की। मेयर्स ने तेज बैटिंग करते हुए 28 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। ब्रेंडन किंग ने 15 रन बनाए। उनके बाद एलिक अथान्जे 6 रन बनाकर आउट हो गए। शार्दुल ठाकुर ने तीन गेंदों में इन दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया। शिमरोन हेटमायर को कुलदीप यादव ने 9 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इस समय भारत के जीतने की उम्मीद जगी थी। शाई होप और केसी कार्टी ने मिलकर एक साझेदारी करते हुए भारत की उम्मीदों को झटका दिया। होप ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। शाई होप ने नाबाद 63 रन बनाए और कार्टी के बल्ले से नाबाद 48 रन की पारी देखने को मिली।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज :
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, जेडन सील्स

भारत : शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार