Sports

खेल डैस्क : अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai) 18 जून 2024 का दिन कभी नहीं भूलेंगे। यह वह समय है जब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल का सबसे खराब रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया। विंडीज के खिलाफ सेंट लुसिया के मैदान पर गेंदबाजी करने आए उमरजजई ने अपनी एक ही ओवर में 36 रन लुटा दिए। उमरजजई इस दौरान दिशाहीन रहे जिस कारण उनकी प्रत्येक गेंद पर रन बना। विंडीज के निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स ने 3 चौके और 3 छक्के लगाकर यह कारनामा कर दिखाया। टी20 इंटरनेशनल में अब तक 5 ही ऐसे मौके सामने आए हैं जब किसी एक गेंदबाज ने अपने एक ओवर में 36 रन लुटा दिए हो।

 

 

T20I में एक ओवर में सर्वाधिक रन
36 - युवराज सिंह (भारत) बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), डरबन, 2007
36 - कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) बनाम अकिला धनंजय (श्रीलंका), कूलिज, 2021
36 - रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (भारत) बनाम करीम जनत (अफगानिस्तान), बेंगलुरु, 2024
36 - दीपेंद्र सिंह ऐरी (एनईपी) बनाम कामरान खान (कुवैत), अल अमेरात, 2024
36 - निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स (वेस्टइंडीज) बनाम अजमतुल्लाह उमरजई (एएफजी), सेंट लूसिया, 2024

 

 

मैच के बाद पूरन ने कहा कि आप 97 रन पर रन आउट नहीं होना चाहते, लेकिन यह सब सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के बारे में था। मैंने शुरू में ही परिस्थितियों का आकलन कर लिया था, हमने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की थी, मुझे अफगानिस्तान के स्पिनरों की गेंदबाजी के साथ बीच के ओवरों में जिम्मेदारी लेनी थी। मुझे लगा कि यह मेरी रात है और मैं इसे आगे बढ़ा सकता हूं। उन्होंने कहा कि जब गेंद थोड़ी धीमी और स्पिन हो रही हो तो उस पर प्रहार करना मुश्किल होता है, लेकिन जब आपको इस तरह का अच्छा विकेट मिलता है, तो आपको इसका फायदा उठाना चाहिए, परिस्थितियों की सराहना करनी चाहिए। यह आज की बात नहीं है, यह 12-14 महीने पहले शुरू हुआ था, हम एक टीम के रूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, हम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

Nicholas Pooran, T20 cricket, Chris Gayle, T20 world cup 2024, cricket news, Windies, निकोलस पूरन, टी20 क्रिकेट, क्रिस गेल, टी20 विश्व कप 2024, क्रिकेट समाचार, विंडीज

 

 

ऐसा रहा मुकाबला
दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज ने अपने बल्लेबाजी कौशल का अच्छा नमूना पेश किया तथा पांच विकेट पर 218 रन बनाए जिसमें पूरन ने 53 गेंद पर 98 रन का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और आठ छक्के लगाए। अफगानिस्तान की टीम इसके जवाब में 16.2 ओवर में 114 रन पर आउट हो गई। उसकी तरफ से इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। वेस्टइंडीज सुपर 8 के ग्रुप 2 के अपने पहले मैच में 20 जून को इंग्लैंड से भिड़ेगा।

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज :
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेड मैककॉय
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी