Sports

कराची : क्रिकेट मैदान में अपने गुस्से और रुआब के लिए मशहूर रहे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद का कहना है कि हाल ही में संपन्न आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच से दोनों देशों की प्रतिभा के बड़े अंतर का पता चलता है। इस विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से शिकस्त दी थी।
प्लेयर्स के बुरे प्रदर्शन के लिए पीसीबी जिम्मेदार
मियांदाद ने कहा- जीत और हार खेल के हिस्सा हैं लेकिन जब मैं सेमीफाइनल मुकाबले को देखता हूं तो दोनों देशों के खिलाडिय़ों के बीच खेल की समझ, पेशेवर रवैया और ढांचागत अंतर को देख सकता हूं।’’ उन्होंने ऐसे परिणाम के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के गैर पेशेवर रवैये को जिम्मेदार ठहराया। मियांदाद ने कहा, ‘‘पीसीबी अंडर-19 क्रिकेट या घरेलू क्रिकेट की अहमियत नहीं समझ रहा। उनका ज्यादा ध्यान पीएसएल पर है। पीएसल की सफलता के लिए भी हमें आपने क्रिकेट ढांचे में सुधार करना होगा।’’
भारतीयों के पास है बेहतर दृष्टिकोण
पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया। उन्होंने पाकिस्तान में कोहली के स्तर के खिलाड़ी ना होने पर चिंता जाहिर की। मियांदाद ने कहा, ‘‘ भारत की सफलता के मुख्य कारण विराट कोहली हैं। वह नि:संदेह सर्वश्रेष्ठ है। उनके पास दुनिया में कही भी रन बनाने के लिए तकनीक, मानसिकता और दृष्टिकोण है। कई कारणों से हम उनके स्तर का खिलाड़ी तैयार नहीं कर पा रहे है।’’