नई दिल्ली : जिस तरह भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का जलवा है ठीक उसी तरह ऑस्टे्रलिया में बिग बैश लीग से हर कोई वाकिफ है। बीबीएल ऐसी पहली लीग है जिसमें आईसीसी ने दो नए नियम लागू करने से पहले प्रयोग किया था। एक- एलईडी बेल्स। दूसरा- नो बॉल टेक्नोलॉजी। आइए आपको बिग बैश लीग के कुछ फनी मोंमेंट्स के बारे में बताते हैं।