स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की पत्नी पंखुड़ी शर्मा (Pankhuri Sharma) ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान क्रुणाल के कई सारे राज खोले है। एक क्रिकेट वेबसाइट से बात करते हुए पंखुड़ी ने बताया कि क्रुणाल रात के 2 बजे अपने साथी खिलाड़ियों के साथ उन्हें प्रपोज करने पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि वह रात आज भी उन्हें याद है।
क्रुणाल पांड्या ने अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा को कब प्रपोज़ किया

इंटरव्यू के दौरान पंखुड़ी ने बताया कि साल 2017 आईपीएल फाइनल के बाद की रात है वह थी। मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता और क्रुणाल ऑफ द मैच बने थे। मुंबई इंडियंस के प्रत्येक खिलाड़ी और सदस्य से कई वह खुशियों की रात थी। उन्होंने कहा कि वह हार्दिक पांड्या के साथ उनके कमरे में बैठी थी कि तभी क्रुणाल गाना गाते हुए अपने कमरे में आए। पंखुड़ी ने कहा कि उन्हें याद है कि क्रुणाल उस दिन काफी अच्छे मूड में थे। वह जैसे ही कमरे में घुसे, उनके पीछे-पीछे मुंबई इंडियंस के कई और खिलाड़ी भी कमरे में आ गए। उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि क्या होने जा रहा है।
क्रुणाल पांड्या ने अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा को कैसे प्रपोज़ किया

पंखुड़ी ने आगे बताया कि क्रुणाल ने उन्हें खड़ा होने के लिए कहा। उन्होंने कहा मुझे नहीं पता था क्या होने वाला है। इसके बाद क्रुणाल ने मुझसे पूछा कि क्या वह मुझसे शादी करेंगी। पंखुड़ी ने कहा कि क्रुणाल के अचानक से यह पूछने पर वह खुद शाक्ड थी। पंखुड़ी ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में कल्पना भी नहीं की थी कि क्रुणाल कुछ ऐसा रोमांटिक करेंगे और उन्होंने शादी के लिए हां कर दी।
क्रुणाल पांड्या ने अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा को लेकर कही ये बात

जब क्रुणाल से पूछा गया कि अगर वह ना कर देती तो क्या होता? इस पर क्रुणाल ने एक क्रिकेटर की तरह जवाब देते हुए कहा कि बल्लेबाजी करते वक्त इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होता कि गेंदबाज अगली गेंद कहां डालेगा। उनके लिए भी यह ठीक वैसा ही था। उन्होंने कहा, उन्हें इस बात का पूरा यकीन था कि पंखुड़ी का जवाब हां में ही होगा और ऐसा ही हुआ। इसके बाद 2017 के ही आखिरी महीने में दोनों ने शादी कर ली।