लखनऊ : ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग’ में खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के कमरै में सोमवार को सांप नजर आया। संन्यास ले चुके खिलाडिय़ों की इस टी20 लीग में जाक कैलिस की अगुवाई वाली इंडियन कैपिटल्स की टीम में शामिल जॉनसन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में सांप का फोटो डाल कर उसकी प्रजाति के बारे में पूछा। उन्होंने लिखा कि किसी को पता है यह किस तरह का सांप है? मैं दरवाजे के पास ही खड़ा हूं।
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा- इस सांप के सिर की एक बेहतर तस्वीर मिली। अभी भी पता नहीं चल पाया है कि यह किस प्रजाति का है। भारत के लखनऊ में अब तक का प्रवास रोचक रहा है। 40 साल के जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट, 153 एकदिवसीय और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं।