Sports

स्टाकहोम स्वीडन ( निकलेश जैन ) तेपे सिगमन सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में इस बार दो भारतीय खिलाड़ी नजर आएंगे । प्रतियोगिता में 8 खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर आपस में कुल 7 क्लासिकल मुक़ाबले खेलेंगे जो की 4 मई से शुरू होकर 10 मई तक खेले जाएँगे । भारत के युवा ग्रांड मास्टर और विश्व नंबर 17 2732 फीडे रेटिंग वाले डी गुकेश को प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता दी गयी है जबकि भारत के ही ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी को दूसरी वरीयता मिली है । अन्य खिलाड़ियों में जर्मनी के विन्सेंट केमर, नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट , रूस के पीटर स्वीडलर, इज़राइल के बोरिस गेलफंड, मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस और यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा को क्रमशः तीसरे से लेकर आठवीं वरीयता दी गयी है । प्रतियोगिता में पहली 40 चालों को चलने के लिए प्रति खिलाड़ी 90 मिनट दिये जाएँगे और उसके बाद बचे हुए मैच के लिए 30 मिनट का समय और दिया जाएगा जबकि पहली चाल से हर चाल पर 30 सेकंड का समय जुड़ता रहेगा ।

SCHEDULE
May 4, Round 1 3 p.m – 9 p.m CET
May 5, Round 2 3 p.m – 9 p.m CET
May 6, Round 3 3 p.m – 9 p.m CET
May 7, Round 4 3 p.m – 9 p.m CET
May 8, Round 5 3 p.m – 9 p.m CET
May 9, Round 6 3 p.m – 9 p.m CET
May 10, Round 7 12 p.m – 6 p.m CET

 

Starting rank list of players

No.   Name FED Rtg
1 GM Gukesh, D IND 2732
2 GM Erigaisi, Arjun IND 2701
3 GM Keymer, Vincent GER 2700
4 GM Van Foreest, Jorden NED 2689
5 GM Svidler, Peter FID 2683
6 GM Gelfand, Boris ISR 2678
7 GM Grandelius, Nils SWE 2664
8 GM Mishra, Abhimanyu USA 2550