Sports

मुंबई (महाराष्ट्र) : टी20 विश्व कप जीतकर भारत लौटी टीम इंडिया का मुंबई पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ है। टीम के विमान के मुंबई पहुंचने पर वाटर कैनन सैल्यूट दिया है। भारत टीम के लिए विजय परेड का आयोजन भी किया गया है जो मरीन ड्राइव से प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम तक होगी। इसके लिए एक खुली छत वाली बस पर सवार होकर टीम प्रशंसकों के साथ विश्व कप जीत का जश्न मनाएगी। 

बारबाडोस में तूफान की वजह से फंसने के कारण भारतीय टीम बृहस्पतिवार को विशेष विमान से स्वदेश लौट आई जिसकी व्यवस्था बीसीसीआई ने की थी। लगातार बूंदाबादी के बीच हवाई अड्डे पर प्रशंसकों ने खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जहां फैंस खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौसम की परवाह किए बिना विभिन्न नारे लिखे बैनर और राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे। 

भारत ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर फाइनल में जीत के साथ 13 साल का आईसीसी विश्व कप ट्रॉफी का सूखा समाप्त किया। विराट कोहली के 76 रनों की मदद से भारत 176/7 के स्कोर तक पहुंचा, जबकि हार्दिक पांड्या (3/20) और जसप्रीत बुमराह (2/18) ने हेनरिक क्लासेन के सिर्फ 27 गेंदों में 52 रनों के बावजूद भारत को प्रोटियाज को 169/8 पर रोकने में मदद की।